सबलगढ पुलिस व्दारा चार बर्ष पुराने दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार


मुरैना। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के दिशा -निर्देश, श्रीमान एसडीओपी सबलगढ़ गुरूवचन सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे स्थाई वारंटियों की धरपकड अभियान को दृष्टिटगत रखते हुये माननीय न्यायालय सबलगढ के प्रकरण क्र 334/07 धारा 341,294,324,323,506बी,34 ताहि के फरार स्थाई वारंटी भरत लाल पिता गुलाब रावत निवासी माता का पुरा थाना वीरपुर एवं माननीय न्यायालय सबलगढ़ के प्रकरण क्रं 289/07 धारा 279,337,338 ताहि में फरार स्थाई वारंटी रूप सिंह पिता रामदयाल जाटव नि छीतरिया का पुरा थाना सबलगढ़ को आज दिनांक 05/11/20 को गिरफ्तार किया।सराहनीय भूमिका में निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी सबलगढ, सउनि ऊदल सिंह भदौरिया आर.09 पान सिंह , आर 56 अमर सिंह, आर 358 दिवारी लाल, आर 208 प्रदीप का सराहनीय योगदान रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

बालिका जन्मोत्सव हर घर में हो प्रारंभ-रणवीर गोयल