मुरैना। उपमहाप्रबंधक ने बताया कि अतिआवश्यक कार्य होने के कारण 5 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 11 केव्ही मयूरवन फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
मुरैना । मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार के नेतृत्व में शिक्षक संघ का डेलीगेट मिला श्रीमान जिलाधीश महोदय अंकित अस्थाना जी से, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने जिलाधीश महोदय को ज्ञापन में बताया कि जिन दिव्यांग शिक्षकों के खिलाफ f.i.r. हुई है क्या वह सभी दोषी हैं और क्या उन्होंने घर पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बना लिए है। तो सभी बोर्ड में बैठे हुए उन डॉक्टरों के हस्ताक्षर और सील कहां से और किस प्रकार उस दिव्यांग प्रमाण पत्र पर लगाई गई और किस तरह हुआ ऑनलाइन हुए इसकी जांच एक प्राइवेट एजेंसी से कराई जाए और जो भी डॉक्टर या कोई भी कर्मचारी इसमें दोषी हैं उन पर सख्त कार्यवाही की जावेआज के इस ज्ञापन में उपस्थित मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्यामवीर सिंह राठौड़, प्रांतीय सचिव रामबरन सिंह सिकरवार,जिला संगठन मंत्री गोपाल सिंह परमार, संरक्षक श्याम सिंह भदोरिया,जिलाअध्यक्ष पवन सिंह परिहार,जिलासचिव रामावतार सिंह सिकरवार,पीके त्यागी, उमेश कुमार पाठक,धर्मेंद्र राजावत,शिशुपाल यादव,शिवराम सिंह कुशवाह, जगदीश शर्मा, कपिल भारद्वाज,टिंकल सोलंकी,अरविंद सिकरवार,रामकुमार कुलश...
मुरैना/शैलेन्द्र श्रीवास/एडिटर । (13.11.2023)। मुरैना भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्राम बमरौली में फूलों से भव्य स्वागत किया गया। सांगोली, हुराई का पुरा, परीक्षा, टीन का पुरा, पुर पढ़ावली पुर पढ़ावली, टोडे का पुरा, बरहावली, ऐंती आदि गांव में भी ग्रामीणों ने लड्डू, केलों से तुलादान किया। श्री कंषाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो क्षेत्र के विकास के लिये दृढ़ संकल्पित है। इस दौरान ग्रामीणों ने रघुराज सिंह कंषाना के समर्थन में मतदान करने की बात कहते हुये नारे लगाये। श्री कंषाना जी ने ग्रामीणों से जीत का आशीर्वाद लेते हुये भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित जनहितैषाी, जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुये मतदान के दिन कमल के फूल के निशान पर वटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की। इस अवसर पर हरिमोहन नेकडी, मंगल सरपंच दोरावली, अंकित कंषाना, राजवीर सिंह गुर्जर बमरोली, राधे गुर्जर, एंदल, श्यामवीर, नत्थी सिंह गुर्जर एडवोकेट, रामलखन कंषाना, जीतेन्द्र गुर्जर लभनपुरा, शिवराम कंषाना, कल्लू तोमर परीक्षा, होलु गुर्जर वित्तोली, योगेंद्र गुर्ज...
मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स के जिला अध्यक्ष रणवीर गोयल द्वारा अपने जन्म दिवस को बालिका जन्मोत्सव के रूप में मनाते हुए उन्होने जिला चिकित्सालय मुरैना में जन्मी सभी बालिकाओं को पोशाक वितरण कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं की एवं उनकी माताओं को अपने घर पहुंचने पर बालिका जन्म उत्सव मनाने हेतु प्रेरित उन्होंने कहा कि समाज में आम तोर पर बेटे के जन्म पर उत्सव मनाने की कुप्रथा एवं परंपरा चली आ रही है जिसे हम सबको मिलकर समाप्त करने की जरूरत है क्योंकि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है,जिस प्रकार हम बेटे के जन्म पर मिठाइयां वितरण कर उनके जन्मोत्सव मानते हैं उसी प्रकार बेटियों के जन्म पर हर-घर में उत्सव मनाना चाहिए इस दौरान उन्होंने सभी महिलाओं को छ माह तक बेटियों का ख्याल रखते हुए अपना दूध पिलाने हेतु समझाया, इस अवसर पर आर एम ओ डॉ. सुरेंद्र सिंह गुर्जर, उप प्रबंधक रविन्द्र प्रजापति, मेट्रन श्रीमती मीना डैकाटे,मैटरनिटी इंचार्ज श्रीमती उषा तोमर, अजाक्स के संभागीय अध्यक्ष दिनेश जाटव, उपाध्यक्ष महेश दौनेरिया...